Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Faridabad - जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने पार्टी की विचारधारा का किया प्रचार प्रसार

पार्टी की विचारधारा का किया प्रचार


फ़रीदाबाद | NEWS
-
  जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जाना और कई जगह पर राजेश भाटिया ने समस्याओं का निदान मौके पर ही कर दिया के आधार पर दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशन में जननायक जनता पार्टी बेहतर कार्य कर रही है और भविष्य में दूरगामी सोच पर विकास कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है , इस सोच के आधार पर राजेश भाटिया ने फरीदाबाद वासियों से अपील की के जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करें और विचारधारा को अमल में लाकर अन्य लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें। जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया का किसान मजदूर कॉलोनी में नीरज डोगरा ने फूल मालाओं से स्वागत किया और कुलदीप तेवतिया नलिन हुड्डा हनुमान खींची नीरज डोगरा अशोक कुमार अमित टंडन खुर्शीद अल्वी पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जकोपुर सरदारी ने भी जिला अध्यक्ष का स्वागत करने के बाद लोगों की समस्याएं सुनी। इसी तरह मोहना गांव की सरदारी ने भी चौपाल पर राजेश भाटिया का फूल मालाओं से स्वागत किया और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। इस अवसर पर लंबरदार ईश्वर सिंह.सूरज अत्री.प्रभु मास्टर. बिट्टू.सचिव रिशाल. त्रिलोकचंद.रणधीर बाबू. सीताराम, सरवन कराना के अलावा अन्य ग्रामवासी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads