एसडीओ ने जठलाना पुलिस को दी शिकायत !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव खजूरी में एक किसान के खेत में लगे ट्रांस्फार्मर से चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया। जिससे बिजली निगम को करीब 20 हजार से अधिक का नुकसान पहुंचा है।
मामले की सूचना निगम के एसडीओ ने जठलाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसडीओ सुमित ढांडा ने बताया कि गांव खजूरी में किसान दलबीर के खेत में 25 केवी का ट्रांस्फार्मर लगा हुआ था। रात्रि के समय चोरों ने उससे करीब 20 हजार से अधिक का सामान चोरी कर लिया। सुबह जब किसान खेत में पहुंचा तो उसे चोरी की सूचना हुई। आसपास तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
ये
भी पढ़ें..
ओवरलोड
वाहन हर दिन कही न कहीं राहगीरों व प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन रहे है. इन वाहनों से जहां राष्ट्रीय संपति सड़कों का
नुकसान पहुंच रहा है वहीं कई बार यह अन्य प्रशासनिक संपति के लिए भी नुकसानदायक
साबित हो रहे है..
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस ने 8 शार्प शूटर्स की पहचान कर ली है. यह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. ये सभी शार्प शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के हैं..
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के मंडी डबवाली
में सिद्धू मूसेवाला के नाम पर स्मारक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि म्यूजिक स्कूल या पार्क का नाम सिद्धू मूसेवाला
के नाम पर रखा जा सकता है..
.png)


