Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- ओवरलोड वाहन बन रहे हादसों का कारण

शहर की सड़कों पर ओवरलोड वाहन सरपट दौड़ रहे है, लेकिन प्रसाशन मूकदर्शक बना हुआ है, शहरवासियों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों की वजह से हादसों की तादाद बढ़ रही है..


रादौर, डिजिटल डेक्स।। ओवरलोड वाहन हर दिन कही न कहीं राहगीरों व प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन रहे है। इन वाहनों से जहां राष्ट्रीय संपति सड़कों का नुकसान पहुंच रहा है वहीं कई बार यह अन्य प्रशासनिक संपति के लिए भी नुकसानदायक साबित हो रहे है। 

रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। रविवार की सुबह एस.के रोड पर छोटाबांस के समीप एक भूसे से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने डिवाइडर के बीच में लगे नगरपालिका रादौर के लाईट के पोल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे यह पोल लाईट सहित नीचे गिर गया। जब मामले की सूचना मिलने पर नपा के इलैक्ट्रीश्यिन जसविंद्र को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा और उसे तोड़े एक पोल का हर्जाना नपा में जमा करवाने को कहा। 

आरोप है कि चाकल ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद कर्मचारी ने रादौर पुलिस को शिकायत देकर ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायत में जसविंद्र ने बताया कि वह नपा रादौर में लाइटों की देखभाल व उन्हें ठीक करने का कार्य करता है। 5 जून की सुबह भूसे से लदे से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने छोटाबांस के समीप नपा के बिजली के खंभे के साथ उसके ऊपर लगी लाइटों को तोड़ दिया। 

जिससे नपा को करीब 25 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। जब उसने ट्रैक्टर-ट्राली चालक से नपा को हुए नुकसान का हर्जाना देने के लिए बोला तो चालक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। बता दे कि इससे पहले भी कई बार नपा के पोल अज्ञात वाहन चालक तोड चुके है। हर दिन सड़क से इसी प्रकार के वाहन गुजरते है। नपा कर्मचारियों को शक है कि यहीं वाहन चालक इन वाहनों को नुकसान पुहुंचा रहे है।

ये भी पढ़ें..












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads