लेडी हेड कांस्टेबल पर रिश्वत मांगने का मामला दर्ज
चंडीगढ़ | NEWS - हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने कैथल जिले में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि महिला हेड कांस्टेबल पर सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज एक केस में शिकायतकर्ता के बेटे का नाम हटाने की एवज में 8,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में कार्रवाई की गई है। कैथल के जनकपुरी कॉलोनी निवासी रामपाल की शिकायत पर महिला हेड कांस्टेबल महिंद्रो देवी पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत की पुष्टि के बाद ब्यूरो की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी को काबू करने के लिए रेड की लेकिन इससे पहले आरोपी मौके से भागने में कामयाब रही। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के थाना अंबाला में मामला दर्ज कर केस की आगे की जांच जारी है।
READ ALSO - Chandigarh - खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का दबदबा - 28 गोल्ड पदक पर हरियाणा के खिलाडियों का कब्जा