पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सचिन, ससुर दलीप चंद, सास पूनम, मासी सास मीता देवी निवासी वाल्मिकी बस्ती बरनाला पंजाब के खिलाफ धारा 498ए, 323, 406 व 506 के तहत मामला दर्ज..!
रादौर,डिजिटल डेक्स।। गांव दोहली निवासी एक महिला ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसका स्त्रीधन भी उसे वापिस नहीं लौटाया और उसे खुर्दबुर्द कर दिया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सचिन, ससुर दलीप चंद, सास पूनम, मासी सास मीता देवी
निवासी वाल्मिकी बस्ती बरनाला पंजाब के खिलाफ धारा 498ए, 323, 406 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू
कर दी है।
शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी वर्ष 2017 में सचिन के साथ की थी। शादी के उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था और शादी पर लाखों रूपए खर्च किए थे। सचिन नशे का आदि है। सचिन ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसे कम दहेज लाने की बात कहकर तंग करना शुरू कर दिया।
बार बार उसे दहेज में मोटरसाईकिल न लाने का ताना दिया था। उसकी सास व ससुर उसे कम वजन व घटिया सोने के जेवर देने की बात कहते थे। वहीं मासी सास भी उसे शादी में उसके लिए सोने का जेवर न देने की बात कहकर ताना मारती थी। इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ और पंचायते भी हुई। लेकिन उक्त लोगों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इसी चिंता के उसके पिता की हार्ट अटैक से भी मौत हो गई।
लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों का व्यवहार ऐसा ही बना रहा। अब वह उसके साथ मारपीट भी करने लगे। एक दिन उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और उसके पेट में लाते भी मारी। उसने कहा कि न तो वह उन्हें वारिस दे सकती है और न ही उनकी दहेज की मांग पूरी कर सकती है। मारपीट कर उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये
भी पढ़ें..

