बाइक चोरी का गिरोह गिरफ्तार
चोरी की 9 बाइक हुई बरामद
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा-1 की टीम ने बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है। जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि तीन आरोपी अलग-अलग जगह से होते हुए चोरी की बाइकों को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक गुरमेज, प्रमोद वालिया, रामकुमार, एएसआई जयपाल, रवि प्रकाश, हेड कांस्टेबल कृष्ण विमल, कुलदीप, रणधीर, मनजीत, हरदयाल की टीम का गठन किया गया। टीम ने खजुरी निवासी नीरज को टी प्वाइंट नए हाईवे से बाइक सहित काबू किया। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने मॉडल टाउन कमला नगर से 25 मई को चोरी की थी। उसके बाद उनकी टीम ने शादीपुर टी प्वाइंट से खजुरी निवासी अमित को गिरफ्तार किया। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने मॉल टाउन स्थित शास्त्री पार्क से 1 जून को चोरी की थी। उसके बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए उनके साथी खजुरी निवासी लोकेश को कलानौर नए हाईवे से चोरी की बाइक सहित काबू किया। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने मॉडल टाउन से 28 मार्च को चोरी की थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसके बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों से चोरी की 9 बाइक बरामद हुई है।
इंचार्ज ने बताया कि तीनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं और आरोपी अमित वारदातों का मास्टर माइंड है। सबसे अधिक बाइक उससे ही बरामद हुई है। आरोपी अमित से छह बाइक बरामद हुई है। आरोपियों ने 8 मार्च को नेहरू पार्क मॉड़ल टाउन से बाइक चोरी की। 6 अप्रैल को फिर नेहरू पार्क से बाइक चोरी की। 29 मार्च को सरोजिनी कालोनी से बाइक चोरी की। 13 मार्च को मॉडल टाउन भगत सिंह पार्क से बाइक चोरी की। 12 फरवरी 2019 को सिटी सेंटर पार्क के बाहर से बाइक चोरी की। 5 अप्रैल 2019 को मॉडल टाउन से फिर बाइक चोरी की। आरोपियों से बरामद कर ली गई है। इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और इसी को लेकर बाइक चोरी करते थे। तीनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और आरोपी अमित बाइक चोरी गिरोह का मास्टरमाइंड है। आरोपी बाइक चोरी करने आते थे तो एक नजर रखता था और दूसरा बाइक चोरी कर फरार हो जाता था।