मतगणना की तयारियों में जुटा प्रशासन
साढौरा | NEWS - नगर पालिका साढौरा आम चुनाव - 2022 की मतगणना को सफलतापूर्वक कराने के लिए मंगलवार को साढौरा के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना में डयूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग की अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका साढौरा आम चुनाव - 2022 का मतदान 19 जून 2022 हुआ था जिसकी मतगणना 22 जून 2022 को प्रात: 8 बजे से शुरू होगी।
उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान संबंधित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार मतगणना करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डयूटी ईमादारी व हिदायतों का पालन करते हुए करें, डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस अवसर पर तहसीलदार तरुण सहोता, बीडीपीओ जोगेश कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार साढौरा भारत भूषण, एएसआर वीरेंदर ढांडा, नायब तहसीलदार इलेक्शन गुलशन कुमार, इलेक्शन कानूनगो सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।