सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा
रादौर, डिजिटल डेक्स।। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा खंड रादौर का चुनाव शहीद उधम सिंह कांबोज धर्मशाला में संपन्न हुआ। जिसमें राकेश पांचाल को सर्वसम्मति से संघ का खंड प्रधान चुना गया। वहीं दिनेश तंवर को सचिव, शिवकुमार को कोषाध्यक्ष, अश्वनी कुमार व सोनिया वोहरा को उपप्रधान, सुनील कुमार को संगठन सचिव, हरपाल सैनी को सह सचिव व अंकुश कांबोज को आडिटर चुना गया।
चुनाव कार्यक्रम सुनीता रानी की अध्यक्षता में हुआ। जबकि जिला प्रधान महिपाल सोढ़े व जिला सचिव गुलशन भारद्वाज चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर महिपाल सोढ़े व गुलशन भारद्वाज ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की नीतियां हमारे लिए हानिकारक है। सरकार की नीतियां शिक्षा विरोधी व जन स्वास्थ्य है। अगले तीन साल में संघ कई मुख्य मांगों को पूरा करवाने के लिए संघर्ष करेगा जिसमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करना, सभी प्रकार के कच्चे कर्मियों को पक्का करना व प्रक्रिया पूरी हाने तक पक्कों के समान वेतन, भत्ते सुविधाओं के अलावा पूर्ण सेवा सुरक्षा प्रदान करना, पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करना, निजीकरण-ठेका प्रथा बंद करना, छंटनीग्रस्त सभी कर्मचारी बहाल करना, आबादी के अनुपात में नये पद बनाना व पदों पर मेरिट के आधार पर पक्की भर्ती करना, ग्रुप डी कर्मचारियों का प्रमोशन कोटा 20 प्रतिशत से 50 प्रतिशत करना, एचआर के स्लैब में बदलाव करना इत्यादि शामिल है।
इस अवसर पर महीपाल चमरोडी, प्यारेलाल तवंर, अनिल कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, मुल्तान अहमद इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के..
अपराध शाखा- 2 की टीम ने महाराणा प्रताप चौक के पास एचडीएफसी बैंक के बाहर हमीदा निवासी श्रवण की गोली मार हत्या कर 50 लाख रुपए लूटने के केस में गांव भगवानपुर निवासी बलदेव सिंह को गिरफ्तार..
.png)







