दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार - चोरी की चार बाइक बरामद
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की 4 बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि खानचंद चौक से होते हुए दो युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे।इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, एएसआई गुरमीत, कमल, रविंद्र, लाभ सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आते दिखाई दिए। टीम ने रोक कर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान चौधरी कॉलोनी निवासी अक्षय व भगवती कॉलोनी निवासी बादल के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की चार वारदातों का खुलासा किया है।
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि जिस बाइक पर आरोपी पकड़े गए वह बाइक उन्होंने इसी सप्ताह खालसा कॉलेज के बाहर से चोरी की थी। जिसका चस्सी व इंजन नम्बर मिटाई हुए हैं। इसलिए खुर्दबुर्द की धारा इजाजत दी गई है। इसके अलावा उन्होंने 18 मई को थाना शहर यमुना नगर से बाइक चोरी की। 15 जून को हुड्डा सेक्टर 17 से बाइक चोरी की। 10 जून को बुढ़िया से बाइक चोरी की। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक भेज दिया।