चोरों के हौसले बुलंद: घर का ताला तोड़कर वहां से न केवल लाखों रूपए के सोने व चांदी के जेवर ले गए, इसके अलावा चोरों ने वहां रखी करीब 6 क्विंटल गेंहू की चोरी की.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव नाचरौन में चोर गिरोह के सदस्यों ने एक घर का ताला तोड़कर वहां से न केवल लाखों रूपए के सोने व चांदी के जेवर सहित करीब 20 हजार की नगदी चुरा ली। वहीं घर में रखी करीब 6 क्विंटल गेंहू भी चुरा ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरव प्रताप ने बताया कि रात्रि के समय चोर उनके घर में घुसे और स्टोर रूम में रखी पेटी का ताला तोड़कर वहां से 5-5 ग्राम की दो सोने की अंगूठी, 2 तोले की सोने की चैन व 20 हजार रूपए की नगदी चुरा ली। इसके अलावा चोरों ने वहां रखी करीब 6 क्विंटल गेंहू की चोरी की। सुबह जब वह उठे तो उन्हें सामान बिखरा मिला तो मामले की जानकारी हुई।
उन्होने चोरों का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। लगातार क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों को असुरक्षा का भय सता रहा है। लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए जल्द से जल्द कोई सख्त कदम उठाया जाए।
ये
भी पढ़ें..

