𝑨𝒄𝒄𝒊𝒅𝒆𝒏𝒕
रादौर, डिजिटल डेक्स।। कंपनी से डयूटी कर वापिस अपने गांव लौट रहे एक बाइक सवार युवक को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
आसपास के लोगों ने उसके भाई के चोटिल होने की सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 427 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव नागल निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई विकास इज्जैक कंपनी में कार्य करता है। दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी डयूटी पूरी कर बाइक से वापिस घर लौट रहा था। इस दौरान जब वह चमरोड़ी के समीप पहुंचा तो तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया।
ये
भी पढ़ें..

