𝑨𝒄𝒄𝒊𝒅𝒆𝒏𝒕
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसके मार्ग पर गांव सांगीपुर नाके के समीप शाम के समय एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक बाइक सवार की ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सवार व्यक्ति रादौर की ओर से लाड़वा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सांगीपुर नाके के समीप पहुंचा तो अचानक उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह सड़क किनारे गिर गया। इसी दौरान पीछे से खनन सामग्री से भरे एक ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक का टायर उसके ऊपर से निकल गया।
जिससे वह बुरी तरह से कुचला गया और उसके शरीर के भी दो हिस्से हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।