पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाती है सम्मान राशि
यमुनानगर | NEWS - सरकारी योजनाओं का निर्बाध लाभ लेते रहने के लिए पंजीकृत किसानों को ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है। डीसी पार्थ गुप्ता ने सभी पात्र किसानों से ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाने की अपील की है। डीसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे किसानों को ई-केवाईसी का वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक है। किसी भी सीएससी केंद्र पर जाकर वेरिफिकेशन करवाया जा सकता है। ई-केवाईसी करवाने के लिए किसान के पास आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नम्बर भी होना चाहिए। ई-केवाईसी वेरिकफकेशन नहीं करवाने वाले किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है। ई-केवाईसी में रजिस्टर सभी किसान अपना वेरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि उन्हें लगातार संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान को 6 हजार रुपये की सम्मान राशि देने का प्रावधान है। किसान ईकेवाईसी वेरिफिकेशन आगामी 31 जुलाई तक करा सकते हैं।
डीसी ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री किसान योजनाओं के तहत ई-केवाईसी के वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से नि:शुल्क रूप में किया जा सकता है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि योजना को लेकर अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करें, ताकि किसानों को इसकी जानकारी मिल सके।