मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आई शिकायतों का प्राथमिकता से करें निवारण, शिकायतों को न रखें लंबित : उपायुक्त अनीश यादव
करनाल | NEWS - उपायुक्त अनीश यादव ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आई शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करें और किसी भी शिकायत को लंबित न रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी आवेदन पत्रों या शिकायतों पर अपनी कार्यवाही रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ जनता दरबार में आई शिकायतों के निवारण को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायत विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, वक्फ बोर्ड, तहसीलदार सेल तथा नगर निगम से संबंधित लंबित शिकायतों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता दरबार में मुख्यमंत्री के समक्ष आई शिकायतों का तुरंत प्रभाव से निपटारा करके इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय भेजें। अपनी कार्यवाही रिपोर्ट भेजने में लापरवाही न बरतें, अगर किसी शिकायत के निवारण में कोई दिक्कत है तो इस बारे भी उपायुक्त कार्यालय को सूचित किया जाए .