ADGP श्रीकांत जाधव अंबाला मंडल ने किया पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय व थाना छप्पर का किया औपचारिक निरीक्षण.
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव अम्बाला मंडल अम्बाला छावनी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय,जिला पुलिस लाईन वा थाना छप्पर का औपचारिक निरीक्षण करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस विभाग का अहम योगदान होता है।
उन्होंने कहा कि शासन -प्रशासन में पुलिस विभाग की अहम भूमिका होती है और लोगों को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस से काफी उम्मीदें भी होती है। इसलिए हमें लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी डयूटी पूरी लग्न व ईमानदारी से करते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
उन्होंने इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बातचीत भी की।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव पुलिस लाइन जगाधरी में निरीक्षण के दौरान पौधा रोपण करते हुए त्रिवेणी (पीपल बड नीम) का पौधा रोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने आंवले के पौधे का पौधारोपण किया। उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने भी पौधारोपण किया।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने थाना छप्पर का निरिक्षण करते हुए थाना के रिकार्ड को अच्छे तरीके से रखरखाव व सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर को समयनुसार अपडेट करनें हेतु निर्देश दिए गयें।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव पुलिस लाइन जगाधरी में निरीक्षण के दौरान पौधा रोपण करते हुए त्रिवेणी (पीपल बड नीम) का पौधा रोपण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने आंवले के पौधे का पौधारोपण किया। उप पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने भी पौधारोपण किया।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने थाना छप्पर का निरिक्षण करते हुए थाना के रिकार्ड को अच्छे तरीके से रखरखाव व सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर को समयनुसार अपडेट करनें हेतु निर्देश दिए गयें।
इस चैंकिग के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नें थाना व पुलिस चौकी का जायजा लेते हुए मुन्शी रुम, बन्दी गृह, जांच अधिकारी रुम को चेक करते निर्देश देते हुए कहा कि थाना में पुरानें रिकार्ड को अच्छी तरीके से रखरखाव रखें।
इसके अलावा थाना में क्राईम क्रिमनल ट्रैंकिग नेटवर्क सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें। इसके अलावा थाना में खडे वाहनों को जल्द डिस्पोजल करनें की प्रक्रिया पर कार्यवाही करनें बारें भी निर्देश दिए गयें।
ये
भी पढ़ें..
.png)









