Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- HSSC: हरियाणा में ग्रुप सी के 28000 पदों पर होगी भर्ती


𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐨𝐧 𝐄𝐥𝐢𝐠𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐓𝐞𝐬𝐭 (𝐂𝐄𝐓) 𝐅𝐨𝐫 𝐓𝐡𝐞 𝐑𝐞𝐜𝐫𝐮𝐢𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐎𝐟 𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝟐𝟖,𝟎𝟎𝟎 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩-𝐂 𝐀𝐧𝐝 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩-𝐃 𝐏𝐨𝐬𝐭𝐬 𝐈𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐖𝐢𝐥𝐥 𝐁𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐎𝐧 𝐍𝐨𝐯𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟓, 𝟔 𝐀𝐧𝐝 𝟕, 𝟐𝟎𝟐𝟐.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में ग्रुप- सी एवं डी के लगभग 𝟐𝟖𝟎𝟎𝟎 पदों की भर्ती के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) 𝟓, 𝟔 और 𝟕 नवंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟐 को आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान दी।

मनोहर लाल ने कहा कि सीईटी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है और इसके लिए 𝟓,𝟔 और 𝟕 नवंबर की तिथि तय की गई है।

मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सीईटी पोर्टल पर करीब 11 लाख उम्मीदवार पंजीकरण कर चुके हैं। संख्या को देखते हुए सभी उपायुक्त अपने जिला में अधिक-से-अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित करें। जिससे कि प्रदेश सरकार आगामी परीक्षाओं का सफल एवं बेहतर संचालन कर सके। उन्होंने बताया कि ग्रुप-सी के रिक्त पदों के लिए परीक्षाएं एचएसएससी द्वारा कराई जाएंगी।


मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न परीक्षा कराने के लिए लगभग 1100 परीक्षा केंद्र उपलब्ध हैं जिनकी संख्या को हमें अधिक-से-अधिक करना है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र ज़्यादातर सरकारी स्कूलों में बने हुए हैं। सभी उपायुक्तों को दिशा-निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्राइवेट स्कूलों, स्टेट, सेंट्रल व निजी विश्वविद्यालयों, सभी सरकारी संस्थाओं की भी मदद लें। उन्होंने बताया कि इस बार राजधानी चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएँगे।


The Common Eligibility Test (CET) for the recruitment of about 28,000 Group-C and Group-D posts in Haryana will be conducted on November 5, 6 and 7, 2022.

This information was given by the Chief Minister, Manohar Lal today during the Zero Hour on the second day of the Monsoon session of the Haryana Vidhan Sabha.

Manohar Lal said that it has been decided to conduct the CET examination through National Testing Agency and the date for this has been fixed on November 5, 6 and 7.


ये भी पढ़ें..



































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads