यमुना नदी पार बसे गांव पोबारी के ग्रामीणों को कच्ची गलियों के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार वह प्रशासन से गांव में गलियों को पक्का करवाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक किसी ने यहां कोई ध्यान नहीं दिया है. जिस कारण लोगों को कच्ची गलियों में होने वाले कीचड़ से ही होकर गुजरना पड़ रहा है.
गांव के लोग लंबे समय से गलियों को पक्का करवाने व अन्य सुविधाएं दिए जाने की मांग करते आ रहे है। लेकिन आज तक न तो पंचायत ने और न ही प्रशासन ने कभी इस गांव की सुध ली। यमुना नदी पार बिना सुविधाओं के लगभग 500 लोग अपना जीवन बसर कर रहे है।
विधायक डॉ. बीएल सैनी ने कहा कि वह गांव पौबारी में विकास कार्यो के लिए ग्रांट राशि दिलवाने का काम करेंगे. वह जल्द गांव का दौरा भी करेंगे और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और मांगों को पूरा करवायेंगे.
पोबारी निवासी कलीम, नूरदीन, मारूफ, सत्तार, मुबारिक, तसिम व उन्हेडी निवासी मोहित राणा ने बताया कि उन्हेडी व पोबारी गांव की एक ही पंचायत है। पोबारी गांव के पास कई एकड़ पंचायती जमीन है। जमीन खनन एजेंसी को लीज पर दी गई है। जिससे प्रतिवर्ष लाखों रूपए की आमदन होती है। लेकिन पंचायती जमीन से आ रही आमदनी को गांव के विकास कार्यो पर खर्च नहीं किया जा रहा है।
जिससमें गांव में मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। गलियां कच्ची पड़ी है। बारिश होने पर गलियों में कीचड़ जमा हो गया है। कीचड़ के बीच से ही ग्रामीण गुजर रहे है। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। बार-बार मांग करने पर भी प्रशासन की ओर से गांव में विकास कार्य नहीं कराए जो रहे। जिससे लोगों में भारी रोष है। उन्होंने जिला उपायुक्त से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
ये
भी पढ़ें..
हरियाणा सरकार
द्वारा गुरुग्राम जिले की मानेसर तहसील के गांव कासन, कुकरेला तथा सहरावन की 1810 एकड़ भूमि का वर्ष 2010 में अधिग्रहण किया गया था..
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोसली विधानसभा क्षेत्र के गांव लूला अहीर में चल रहे भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर को महाविद्यालय..
.png)







