निगम के हर वार्ड में होगी फॉगिंग, दो टीमें कार्य में जुटी
हर वार्ड में तीव्रता से किया जा रहा फॉगिंग का कार्य
वहीं, जोन दो में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। एक दिन जोन नंबर एक तो दूसरे दिन जोन दो के एक-एक वार्ड में फॉगिंग कराई जा रही है। निगम कर्मी वार्ड में पड़ने वाली प्रत्येक कॉलोनी, प्रत्येक गांव, मोहल्ले व गली में जाकर फॉगिंग कर रहे है। बड़ी गलियों में बड़ी मशीन के माध्यम से फॉगिंग की जा रही है। वहीं, जिन स्थानों पर बड़ी मशीन जाना संभव नहीं, वहां कर्मचारी छोटी मशीनों के माध्यम से फॉगिंग कर रहे हैं। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि बरसात के सीजन में पानी एकत्रित होने के बाद वहां मच्छर पनपने लगते हैं। इससे डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छर जनित रोग फैलने का खतरा रहता है। इसलिए निगम क्षेत्र में फॉगिंग का काम शुरू किया गया है। शहरवासियों से अपील की कि बारिश होने के बाद घरों की छतों व आसपास क्षेत्र में पानी एकत्रित न होने दें। इसके अलावा कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें। जहां से पानी निकालना संभव न हो, वहां तेल या दवाई डाल दें। ताकि वहां पर मच्छर न पनपे। घरों की छतों पर रखे सामान में भी अधिक देर तक पानी न जमा होने दे। ताकि उसमें मच्छर न पनप सके।
खाली स्थानों पर जमा पानी को भी साफ कर रहे निगम कर्मी -
फॉगिंग के साथ नगर निगम कर्मी शहर में खाली स्थानों पर जमा पानी को भी साफ कर रहे है। जिन स्थानों पर पानी रुका हुआ है। उसकी निकासी कर साफ किया जा रहा है। इसके अलावा जिन स्थानों से पानी निकालना मुश्किल हो, वहां पर तेल व दवा डाली जा रही है। ताकि वहां पर मच्छर न पनप सके।