जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - जल जीवन मिशन हर घर जल उत्सव के तहत ग्राम पंचायत मुसिंबल हिंदुआन, मुसिंबल मुस्लिम, खुंडे वाला एवं जिला के अनेकों ग्राम पंचायत में हर घर जल उत्सव के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के वासो जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन की जानकारी दी। वही ग्राम सभा में ग्राम जल एवं सीवरेज के तकनीकी सदस्य विकास कुमार जूनियर इंजीनियर ने गांव वासियों को बताया कि इस ग्राम सभा का उद्देश्य जल जीवन मिशन, हर घर जल के अंतर्गत गांव में नल से पीने के पानी की व्यवस्था की जानकारी लेना है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर रीना शर्मा ने उपस्थित गांव वासियों से पूछा कि क्या आपके गांव में जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत सभी घरों में नल से पीने की व्यवस्था हो गई है। गांव वासियों ने हाथ उठाकर कहां कि हमारे गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल की व्यवस्था हो गई है। गांव वासियों से पूछा कि क्या आपके गांव के सभी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो गई है। गांव वासियों ने बताया कि गांव के स्कूलों और आंगनवाड़ी में नल से जल की व्यवस्था हो गई है। जिला सलाहकार रजनी गोयल ने ग्रामीणों को बताया कि पेयजल संबंधित शिकायत निवारण हेतु विभाग ने टाॅल फ्री नं 18001805678 जारी किया है, जिस पर हर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवाकर उसका निपटान कर सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन, एफएचटीसी, जल संरक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हर घर तिरंगा, वन महोत्सव आदि सहित विभिन्न मुद्दों पऱ जानकारी दी l उन्होंने गाँव को हर घर जल घोषित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं को रखा जिस पर ग्रामीणों ने हाथ उठाकर सहमति जताई। इस अवसर पर ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस अवसर पऱ अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे l
.png)
.jpeg)






