युवक के पकड़े जाने से किसानों को उम्मीद है कि पुलिस इससे कई मामलों को ट्रेस करेगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं पर अकुंश लग सके.
बता दे कि क्षेत्र में किसानो के टयूबवैलों से चोरी करने के कई मामले सामने आ चुके है। जिससे किसानों को हजारों रूपए का नुकसान उठाना पड़ता है। युवक के पकड़े जाने से किसानों को उम्मीद है कि पुलिस इससे कई मामलों को ट्रेस करेगी जिससे भविष्य में इस प्रकार की चोरी की घटनाओं पर अकुंश लग सके।
खजूरी निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि वह अपने लड़के सतेंद्र कुमार के साथ अपने खेत में जा रहा था। जब वह अपने ट्यूबवैल के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से ही एक बाइक खड़ी हुई थी। दो लड़के उनके ट्यूबवेल की ओर से आ रहे थे। एक लड़के के हाथ में स्टार्टर था।
जब वह उन्हें पकडऩे के लिए उसकी ओर भागे तो दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिस युवक के हाथ में स्टार्टर था उन्होंने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान रमजान शिवपुरी ए डेहा बस्ती कांसापुर के रूप में हुई। भागने वाले दूसरे आरोपी का नाम संदीप बताया जा रहा है।
पदक लाओ पद पाओ जैसी नीतियों से विजेता खिलाड़ी को सरकारी नौकरी देकर
यदि उसका भविष्य सुरक्षित कर दिया जाए तो फिर उसे खास चिंता नहीं रहती है..
ये
भी पढ़ें..
पदक लाओ पद पाओ जैसी नीतियों से विजेता खिलाड़ी को सरकारी नौकरी देकर
यदि उसका भविष्य सुरक्षित कर दिया जाए तो फिर उसे खास चिंता नहीं रहती है..
.png)








