पड़ोसी किसान एक ही ट्रांस्फार्मर से कनैक्शन दिए जाने का विरोध कर रहा था.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव नाचरौन मे एक किसान के टयूबवैल का कनैक्शन देने के लिए पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा। कारण था कि उसका पड़ोसी किसान एक ही ट्रांस्फार्मर से कनैक्शन दिए जाने का विरोध कर रहा था। जिस कारण बिजली निगम को पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल ने बताया कि गांव नाचरौन के किसान रामकुमार के टयूबवैल पर बिजली कनैक्शन दिया जाना था। यह कनैक्शन पास ही स्थित एक दूसरे किसान के ट्यूबवेल पर रखे ट्रांसफार्मर से होना था।
लेकिन उक्त किसान इसका विरोध जता रहा था और कर्मचारियों को कनैक्शन नहीं करने दे रहा था। जिस पर पुलिस बल को मदद के लिए लिखा गया। पुलिस बल की मदद मिलते ही किसान के टयूबवैल पर कनेक्शन कर दिया गया।
ये
भी पढ़ें..