दो शातिर बाइक चोर काबू, बाइक चोरी की तीन वारदातों का किया खुलासा
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी व्हीकल थैप्ट सैल की टीम ने चोरी की तीन बाईकों के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा। इंचार्ज ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि चोरी की बाईक को बेचने के लिए दो युवक कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक बाईक पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने युवकों को रोक कर पूछताछ की और उनके पास से चोरी की बाईकें बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान डमोली निवासी ललित व राहुल के नाम से हुई। आरोपियों ने 24 जून को रादौर एरिया से बाईक चोरी की थी। 9 अगस्त को प्रीति देसवाल हस्पताल के बाहर से बाईक चोरी की। सितंबर 2018 में गोविन्द पुरी रोड़ से बाईक चोरी की थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।