16 ग्राम स्मैक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने इस बार दो ऐसे युवकों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। जो कार में सवार होकर नशे की तस्करी करते थे। आरोपियों से कार भी बरामद की गई है। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक जांच में भेज दिया। इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश अनुसार उनकी टीम लगातार नशा तस्करों पर धरपकड़ कर रही है। इसी के तहत उनकी टीम ने सूचना मिली कि गधोली टी प्वाइंट हाईवे पर दो युवक कार में सवार होकर नशा बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक भूप सिंह, एएसआई सतीश, अमरजीत पंकज की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विभाग के एसडीओ सतबीर सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों ही आरोपियों की जेब में8- 8 ग्राम स्मैक थी। पूछताछ में जिनकी पहचान जिला अंबाला के मनका निवासी विशाल व सबलपुर अजय उर्फ सनी के नाम से हुई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया आरोपी कार भी कब्जे में ली गई है। इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि आरोपी आपस में दोस्त हैं और वह नशे के आदी हैं कार में सवार होकर स्मैक लेकर आते थे और आसपास युवाओं को बेचते थे। आरोपियों को जो प्रॉफिट होता है उससे वह खुद नशा करते थे।