हरियाणा में अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं को सौर ऊर्जा पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी
चौधरी रणजीत सिंह ने यह जानकारी आज यहाँ अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थानों के भवनों पर राज्य सरकार 𝟓𝟎 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगी और शेष 𝟓𝟎 प्रतिशत खर्च लाभार्थी संस्थानों को वहन करना होगा।
बिजली मंत्री ने कहा कि म्हारा गांव, जगमग गांव योजना के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है । जनता का सहयोग भी जरूरी है। बिजली विभाग भी बिजली चोरी रोकने के लिए निरंतर अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया की वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟗 -𝟐𝟎 में 𝟏𝟕𝟏𝟔𝟖𝟖 परिसरों में चेकिंग की गई और 𝟒𝟓𝟑𝟗𝟒 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 𝟏𝟑𝟖.𝟕𝟗 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 𝟗𝟐.𝟗𝟒 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई।
इसी प्रकार 𝟐𝟎𝟐𝟎 -𝟐𝟏 में 𝟐𝟐𝟔𝟐𝟏𝟑 परिसरों में चेकिंग की गई और 𝟕𝟑𝟓𝟐𝟒 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 𝟐𝟒𝟓.𝟕𝟏 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 𝟏𝟑𝟏.𝟕 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई जबकि 𝟐𝟎𝟐𝟏 -𝟐𝟐 में 𝟑𝟏𝟐𝟏𝟎𝟐 परिसरों में चेकिंग की गई और 𝟕𝟓𝟖𝟑𝟗 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और 𝟐𝟕𝟐.𝟐𝟑 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसमें से 𝟏𝟑𝟐.𝟓𝟑 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई। इस प्रकार कुल 𝟑𝟓𝟕.𝟏𝟕 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई।
ये
भी पढ़ें..