एसडीओ पंकज देशवाल की शिकायत पर मामला दर्ज
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव पालेवाला से एक किसान के खेत में लगे 16 केवी के ट्रांस्फार्मर से चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। निगम को मामले की सूचना मिलने पर शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने एसडीओ पंकज देशवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में एसडीओं पंकज देशवाल ने बताया कि वह गांव पालेवाला में किसान अनिल कुमार के खेतों में निगम का 16 केवी का ट्रांस्फार्मर लगा हुआ था। सुबह जब किसान अपने खेत में देखा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने ट्रांस्फार्मर से हजारों का सामान चोरी किया है।