नाचरौन के समीप आवर्धन नहर पुल के पास पंहुचे, तो उन लोगो ने उसे गाडी रोकने के लिए कहा, वहां पहले से ही तीन युवक हथियार लिए खड़े थे और उस पर हमला कर दिया
रादौर, डिजिटल डेक्स।। पीजीआई चंडीगढ़ से रादौर छोडऩे आए एम्बूलैंस चालक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। एबूंलैंस चालक व्यक्ति का कहना है कि किराया न देने को लेकर उसके साथ विवाद हुआ था।
मारपीट करने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। आरोपितों ने एम्बूलैंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल एम्बूलैंस चालक को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे और शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
चंडीगढ़ निवासी घायल भाग सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ पीजीआई से कुछ लोग जिनमें दो महिलाए व बच्चा था, ने उसे बताया की उनके मरीज की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन डेड बाडी कल मिलेगी। इसलिए उन्हें रादौर जाना है। उन्होंने उसे रादौर छोडऩे को कहा।
जिस पर वह उन्हें एंबूलैंस में लेकर रादौर के लिए चल दिया। रास्ते में रूककर उन्होनें खाना भी खाया। जब वह नाचरौन के समीप आवर्धन नहर पुल के पास पंहुचे, तो उन लोगो ने उसे गाडी रोकने के लिए कहा। वहां पहले से ही तीन युवक हथियार लिए खड़े थे और उस पर हमला कर दिया।
जिसके बाद उन्होंने उसकी एंबूलेंस में भी तोडफ़ोड़ की। जिसके बाद वह एक अन्य कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए। जांच अधिकारी यूनुस अली ने बताया कि घायल एम्बुलेंस चालक के बयान दर्ज कर लिए गए है और मामले में आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
और ये
भी पढ़ें..
.png)





