अब वह इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व हाईकोर्ट में जाएगें और गलत कार्रवाई करने की शिकायत करेगें- भारतीय किसान यूनियन
जिसके बाद किसान व कब्जे का विरोध कर रहे परिवार दरी बिछाकर कार्यालय के बाहर बैठ गए। मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजकुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को वहां से उठने को कहा। लेकिन किसान नहीं माने और जमीन खाली करवाने के आर्डर दिखाने की बात पर अड़े रहे।
जिसके बाद नपा सचिव हरिओम कांबोज ने संबंधित कागजात उन्हें दिखाए। तब किसान व कब्जे का विरोध कर रहे लोग मामले की शिकायत जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक से करने और हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कहकर वहां से चले गए।
शिकायतकर्ता पूजा शर्मा ने बताया कि यह जमीन उनकी मां के नाम पर थी। अब वह 5 बहने इसकी वारिस है। इस जमीन का मामला 1995 से न्यायालय में चल रहा है। जिसका अभी कोई अंतिम फैसला नहीं आया है। जमीन उनके अधीन थी। जिसकी उन्होंने बाऊंड्री वाल भी लगाई हुई थी।
लेकिन तीन दिन पहले नगरपालिका की ओर से उन्हें बिना कोई नोटिस दिए इस भूमि पर कब्जा कर लिया। यहां लगे उनके सामान को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस ने भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की।
अब वह इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व हाईकोर्ट में जाएगें और गलत कार्रवाई करने की शिकायत करेगें। किसान नेता सुभाष गुर्जर ने कहा कि संबंधित भूमि पर गिरदावरी अभी सुशीला रानी व उसके वारिसो के नाम है। नपा अधिकारियों ने गलत तरीके से इस पर कब्जा लिया है। यह कार्रवाई उचित नहीं है। किसान यूनियन इसका विरोध करेगी और वारिसों की हर संभव सहायता करेगी।
इस अवसर पर महिंद्र पाल टीना, देवेंद्र लक्की, सचिन गड्डी, सतविंद्र रिंकू, रणबीर सिंह, अशोक डांगी, साहिल सेतिया, रमेश ढिल्लो, राजेश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, दीपाली शर्मा, नील दीक्षित इत्यादि मौजूद थे।
यह भूमि नगरपालिका की है। जिस पर कब्जा लेने के उनके पास तीन स्टेंडिग आर्डर मौजूद है।
कब्जे की कार्रवाई नियमानुसार की गई है। विरोध कर रहे लोगों को आर्डर की कापी भी दिखा दी गई है। अवैध व गलत तरीके से कब्जा किए जाने की बात कहना उचित नहीं है- हरिओम कांबोज, सचिव नगरपालिका
यह भूमि नगरपालिका की है। जिस पर कब्जा लेने के उनके पास तीन स्टेंडिग आर्डर मौजूद है।
कब्जे की कार्रवाई नियमानुसार की गई है। विरोध कर रहे लोगों को आर्डर की कापी भी दिखा दी गई है। अवैध व गलत तरीके से कब्जा किए जाने की बात कहना उचित नहीं है- हरिओम कांबोज, सचिव नगरपालिका
और ये
भी पढ़ें..
श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर से 2.5 किमी के क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा