उपमुख्यमंत्री, दुष्यंत चौटाला। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें)विभाग का प्रभार भी है,आज पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन एवं सड़कों के कार्यों की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू के अलावा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद बताया कि राज्य सरकार ने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए तक कार्य अनुमोदित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत कई विधायकों ने विभाग को अपने कार्यों की सूची देने को कहा है।