बैठक में किसानों ने मांग रखी कि खनन एजेंसियों ने पानी की बहाव मोड़ा हुआ है, जिससे भूमि कटाव होता है
रादौर, डिजिटल डेक्स।। किसानों व खनन एजेंसी के बीच हुए विवाद के बाद किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसडीएम सतिंद्र सिवाच से मिला। जिसमें पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवकुमार संधाला, अधिवक्ता वरयामसिंह, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह भूरा, फतेहसिंह, रणदीप सिंह, बलिंद्र व प्रमोद शर्मा इत्यादि शामिल थे।
किसानों ने अपनी मांगो को एसडीएम के समक्ष रखा और उन्हें पूरा करवाए जाने की मांग की। प्रशासन की ओर से डीएसपी रजत गुलिया, तहसीलदार सुरेश कुमार, खनन अधिकारी राजेश सांगवान, एक्सईएन सिंचाई संदीप कुमार, एसडीओ बलविंद्र भी मौके पर मौजूद रहे।
किसानों व अधिकारियों के बीच लंबी चली बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए और प्रशासन की ओर से किसानों का उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया।
बैठक में किसानों ने मांग रखी कि खनन एजेंसियों ने पानी की बहाव मोड़ा हुआ है। जिससे भूमि कटाव होता है। भूमि कटाव के कारण उनकी जमीने यमुनानदी में समां रही है। किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। लेकिन उन्हें इसका कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है।
खनन एजेंसी पानी का बहाव मोड़ कर नियमों को तोड़ रही है। खनन एजेंसियों ने किसानों से जो भूमि ठेके पर ली हुई है उसका ठेका भी किसानों को समय पर नहीं दिया जाता। जब किसान अपना ठेका मांगता है तो उसके साथ मारपीट की जाती है। एजेंसी पर भारी तादात में बाहरी व्यक्ति कार्य कर रहे है। जिसकी कोई पहचान नहीं है।
किसानों से जब विवाद होता है तो यही लोग आगे होते है और उनकी पहचान नहीं हो पाती। इसलिए इनकी पुलिस वैरिफिकेशन होनी चाहिए और नियमों के विपरीत हो रहे कार्यो पर रोक लगनी चाहिए। वहीं किसानों को उनकी फसलों व भूमि का भी उचित मुआवजा दिलवाया जाए। जिन लोगों ने किसानों पर हमला किया उनकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।
किसानों की मांग पर एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने उन्हें आश्वासन दिया कि जहां जहां बांध बनाकर पानी का बहाव मोड़ा गया है उन बांधो को जल्द ही तुडवा दिया जाएगा। भूमि कटाव न हो इसके लिए भी उचित प्रबंध करवाए जाएगें। खनन कार्यो के कारण जिन किसानों की भूमि यमुनानदी में समा गई है उसके लिए वह अपनी अपनी शिकायतें दे।
किसानों को इसका जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जाएगा। ठेके की जमीन का पैसे का मामला जिला उपायुक्त समाधान करवाएगें। जिसके लिए किसानों का प्रतिनिधि मंडल जिला उपायुक्त के पास गया। वहीं डीएसपी रादौर रजत गुलिया ने उन्हें आश्वासन दिया कि खनन घाट पर जो लोग कार्य कर रहे है उन सभी की वैरिफिकेशन जल्द से जल्द करवाई जाएगी। हमले में आरोपित भंवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
और ये भी पढ़ें..
और ये भी पढ़ें..