सामुदायिक केंद्रों की देखरेख को रखे जाएंगे केयर टेकर
सभी वार्डों के श्मशान घाटों के रास्ते होंगे पक्के
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम सदन की साधारण बैठक मंगलवार को मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में ग्रे पेलिकन में हुई। बैठक में सदन ने शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को करने की अनुमति दी। इस दौरान कई विकास कार्यों समेत सदन की बैठक में आए लगभग 60 प्रस्ताव सभी पार्षदों की सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक के दौरान मेयर ने सबसे पहले सभी पार्षदों की समस्याएं व उनके वार्डों के मुद्दों के बारे में चर्चा की। सभी पार्षदों ने अपने वार्डों की विभिन्न समस्याएं व मुद्दें बताए। जिनके समाधान के लिए मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सभी वार्डों के श्मशान घाटों के रास्ते पक्के करने, सामुदायिक केंद्रों की देखरेख के लिए केयर टेकर रखने, छोटे सामुदायिक केंद्रों में 31 सौ रुपये और बड़े सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम करने के लिए 51 सौ रुपये और बीपीएल परिवार को निशुल्क कार्यक्रम व शादी समारोह करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इनके अलावा दडवा डेयरी कॉम्प्लेक्स में गोबर गैस प्लांट लगाने और शहर के मुख्य मार्गों की सफाई स्वीपिंग मशीन की बजाय कर्मचारियों से ही कराने का प्रस्ताव भी पास किया गया।मेयर मदन चौहान ने कहा कि सदन में बैठक में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करने की अनुमति दी गई है। इससे शहर के विकास को गति मिलेगी। सदन में पास हुए प्रस्तावों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, एसई हेमंत कुमार, डीटीपी एवं एक्सईएन एलसी चौहान व एक्सईएन विकास धीमान ने पार्षदों के सवालों के जवाब दिए। बैठक में पार्षद संजय राणा, हरमीन कोहली, देवेंद्र सिंह, विनय कांबोज, राम आसरे, विनोद मरवाह, भावना बिट्टू, सुरेंद्र शर्मा, संकेत प्रकाश, संजीव कुमार, प्रिंस शर्मा, वीना शर्मा, उषा, अभिषेक, सविता, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, एमई लखमी तेवतिया, एमई वरुण, एमई दीपक सूखीजा, एमई मुनेश्वर भारद्वाज आदि मौजूद रहें।
एनडीसी की फाइलें लंबित होने की जांच करेगी कमेटी -
नगर निगम हाउस की बैठक में एनडीसी ऑब्जेक्शन की लंबित फाइलों का मुद्दा भी उठा। बैठक में पार्षदों ने फाइलों के लंबित होने की जांच करने की मांग की। जिस पर मेयर मदन चौहान ने इस मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीसी ऑब्जेक्शन की फाइलें किस अधिकारी या कर्मचारी के स्तर पर लंबित हुई। इसके लिए जांच कमेटी बिठाई जाएगी। जो यह जांच करेगी कि किस स्तर पर फाइलें अधिक रूकी।
अतिक्रमण हटाने को बनाई दो टीमें -
बैठक में वार्ड एक के पार्षद संजय राणा ने ओल्ड कोट रोड पर अंबाला रोड से बीडीपीओ जगाधरी कार्यालय तक अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने जगाधरी जोन में एसआई अमित कांबोज व यमुनानगर जोन में एसआई गोविंद शर्मा को अतिक्रमण हटाने की जिम्मेवारी सौंपी। उनके साथ अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारी व होमगार्ड की टीम भी साथ रहेगी।
- वार्ड नंबर 12, 18, 21 व 22 की शेष रही न्यू एप्रूव्ड कॉलोनियों में विकास कार्य करवाने बारे।
- वार्ड नंबर दस के आजाद नगर की गली नंबर 3 के पास निगम की खाली जमीन में सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा। इसकी अनुमानित लागत लगभग 1.44 करोड़ रुपये है।
- वार्ड 10 में चुन्ना भट्टी रोड का निर्माण करने बारे। इस पर लगभग 1.10 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है और इस मार्ग पर भगवान वाल्मीकि स्वागत द्वार बनाया जाए।
- वार्ड 11 के गांव तेजली में अनुमानित लागत 1.73 करोड़ से सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।
- वार्ड 12 के बाड़ी माजरा में बनाए जाने वाले सामुदायिक केंद्र की चारदीवारी व खाली जमीन का भराव करवाने बारे।
- वार्ड नंबर चार में ताऊ देवी लाल आयुर्वेदिक कॉलेज के पास भगवानगढ़ गांव में बने सामुदायिक केंद्र का रास्ता बनवाने बारे।
- जगाधरी में भगवान श्री विश्वकर्मा के नाम से चौक बनाया जाएगा।
- छछरौली रोड से कैल बाईपास रोड पर पड़ने वाले त्रिकौणी चौक का नाम भगवान श्री महर्षि कश्यप रखने बारे।
- गधौली में बनाए जा रहे सामुदायिक केंद्र का नाम संत गाडगे महाराज रखने बारे।
- पातालपुरी चौक से चिट्टा मंदिर तक कच्चे रास्ते को पक्का करवाने बारे।
- मुकंद लाल स्कूल सरोजनी कॉलोनी द्वारा कॉलोनी में बने पार्क को गोद लेने बारे।
- स्वामी विवेकानंद स्कूल द्वारा जिमखाना क्लब रोड में बने डिवाइडरों की देखरेख व मरम्मत करने बारे।
- सभी वार्डों में बनाए गए सामुदायिक केंद्रों की देखरेख के लिए केयर टेकर रखे जाएंगे।
- जगाधरी की मनोहर कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी व कल्याण नगर की विभिन्न गलियों का निर्माण करने बारे।
- वार्ड 18 के औरंगाबाद में निगम की खाली जमीन को वर्किंग वूमेन के लिए होस्टल व वृद्ध आश्रम के लिए आरक्षित कर बनवाने बारे।
- शहीद उधम सिंह कांबोज चैरिटेबल ट्रस्ट गोबिंदपुरा को पंचायत भवन के साथ जमीन देने बारे।
- पंचायत भवन से गोविंदपुरा को जाने वाली सड़क पर शहीद उधम सिंह कांबोज के नाम से स्वागत द्वार बनाने की अनुमति देने बारे। यह द्वार ट्रस्ट द्वारा बनाए जाएगा।
- गोविंदपुरी रोड पर होटल ओरचिड स्कैयर से लेकर कैप्शन शोरूम तक आनंद पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी को गोद दिया जाए।
- ससौली की गुरु रविदास धर्मशाला में लंगर हाल का निर्माण करवाने बारे।
- गोविंदपुरा में स्वास्थ्य विभाग को साधारण व गरीब लोगों का मुफ्त इलाज कराने के लिए 500 गज जगह देने बारे।
- छछरौली रोड पर खानवन मोड़ के पास बने चौक का नाम समता चौक रखा जाए। इस चौक को बनाने, लाइट व रखरखाव की जिम्मेवारी समता योग आश्रम को देने बारे।
- शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक तक सड़क के दोनों ओर नाला व फुटपाथ बनाया जाए।
- वार्ड तीन में मुखर्जी पार्क राधा कृष्ण कॉलोनी में वर्मा पर्दे वाली गली का निर्माण कराने बारे।
- वार्ड चार में बूड़िया के श्मशान घाट में लोगों के बैठने के लिए शेड व बैंचों की व्यवस्था करवाई जाए।
- वार्ड सात की सभी मार्केट में हाई मास्क लाइट लगवाने बारे।
- वार्ड नौ की मॉडल कॉलोनी बनाए गए नए पार्क का नाम श्याम सुंदर मेहता पार्क रखने और शास्त्री कॉलोनी में सड़क व नाले का निर्माण करवाने बारे।
- वार्ड छह के कॉन्वेंट स्कूल रोड, तेजली रोड का निर्माण करने और गणेश नगर में गलियों व नालियों का निर्माण करवाया जाएगा।
- वार्ड 13 की जम्मू कॉलोनी में श्मशान घाट के साथ लगती जमीन की निशानदेही करवाकर तारबंदी करवाई जाएगी।