15 ग्राम स्मैक सहित 2 आरोपियों व एक सप्लायर गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो व्यक्तियों को 15 ग्राम स्मैक के साथ व एक नशा सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि नागल पट्टी गांव में नशा बेचने की फिराक में दो व्यक्ति घूम रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, रणबीर, सतीश कुमार, अमरजीत व प्रताप नगर पुलिस के साथ मिलकर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौका पर जाकर दो व्यक्ति को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता कवर सन्नी सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इनके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान नागल पट्टी निवासी आलिम पुत्र फतेहदीन व मुंशी पुत्र सुबेदीन के नाम से हुई। आरोपी आलिम से 9 ग्राम स्मैक व आरोपी मुंशी से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों ही नशा बेचने की फिराक में खड़े हुए थे। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपी मुंशी के खिलाफ पहले भी करीब 4 मामले नशा तस्करी व अन्य केस दर्ज है। जबकि आरोपी आलिम पर पहले 4 मामले पहले दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी लंबे समय से नशे बेचने का काम कर रहे थे।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि जब दोनों आरोपियों से पुछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह नशीले पदार्थ अपने ही गांव के साजिद से लेकर आए थे। उनकी टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बम्बेपुर बस स्टैंड के पास से आरोपी साजिद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुख्य तस्कर है अभी जिससे पूछताछ की जा रही है।
READ ALSO - 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 की पूरी नहीं हुई डिमांड तो दर्ज नहीं हुई शिकायत