शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएं और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए.
रादौर, डिजिटल डेक्स।। सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा देने वाली पुलिस पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे है। मामला जठलाना थाने का है। जिसकी शिकायत राझेड़ी निवासी एक व्यक्ति ने जिला पुलिस अधीक्षक से की है।
जिसमें आरोप है कि करीब साढ़े तीन महीन पहले उसके खेत से हुई मंहगी कीटनाशक दवाईयों की चोरी में जठलाना पुलिस ने शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई के नाम पर पुलिस उनसे पैसे की डिमांड की।
पैसे की डिमांड पूरी न करने पर आज भी उसकी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएं और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए।
राझेड़ी निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल वह अपने परिवार के साथ रादौर में रह रहा है, लेकिन उसकी खेतीबाड़ी का कार्य गांव में ही है। उसके पास एक व्यक्ति बतौर नौकर खेतीबाड़ी का कार्य करता था और अपने परिवार सहित उसके खेतों में ही रहता था।
मैनें अपने खेत में बने कमरों में कीटनाशक दवाईयां, खाद, बीज इत्यादि रखा हुआ था। जिसका प्रयोग वह अपनी खेती में करता है। 31 जुलाई को वह शाम के समय अपने खेतों का कार्य देखकर रादौर आ गया। जिसके बाद उसके नौकर ने कमरे का ताला तोड़कर वहां रखी 34 बोतल कोराजन दवाई की चोरी कर ली।
जिनकी कीमत करीब एक लाख 70 हजार रूपए है। चोरी की सूचना उसे सुबह के समय लगी। उसका नौकर चोरी के बाद वहां से परिवार सहित गायब हो गया। मैनें उसे फोन किया लेकिन उसे फोन नहीं उठाया। इसकी शिकायत उसने 1 अगस्त को थाना जठलाना में दी।
लेकिन बार बार चक्कर लगाने के बाद भी उसकी शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। वह एक बार फिर उनके पास गया तो थाना प्रभारी व मुंशी ने कार्रवाई के नाम पर उससे पैसे की मांग की। जब मैने पैसे देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने कार्रवाई आगे बढ़ाने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि चोरी के कारण उसे पहले ही नुकसान हो चुका है।
लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाए उससे ही पैसे मांग रही है। उन्होंने मांग की कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई कर उसकी दवाईयां उसे वापिस दिलवाई जाए और पैसे की डिमांड करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए। अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह गृहमंत्री अनिल विज के सामने अपनी शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की मांग करेगा।