जागरूकता कार्यक्रम में हमीदा में निकाली पैदल जागरूकता यात्रा
यमुनानगर। NEWS - हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों के तेहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमीदा में एक दिवसीय 43वां नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा हमीदा में एक पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गई। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार की उपस्थिति में हरियाणा राज्य स्वपाक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि नशा तस्कर या तो नशे का कारोबार छोड़ दें अथवा हरियाणा, नहीं तो वो दिन दूर नहीं है जब ऐसे नशा तस्करों को उनके वास्तविक ठिकाने तक पहुँचाया जाएगा।
आज समय की आवश्यकता है कि गाँव और शहर में ऐसे लोगों को समाज के सामने लेकर खड़ा कर दें जो नशे का कारोबार करता है। अब डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशे का आदि हो गया है तो वह भी उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क कर लाभ उठा सकता है। प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा रैली को झंडी दिखाई गई।कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, सेवानिवृत उप निरीक्षक कर्म चंद और विद्यार्थी उपस्थित रहे।