भारतीय किसान यूनियन गन्ना उत्पादक किसानों को साथ लेकर आंदोलन की रुप रेखा की तैयार,
रादौर, डिजिटल डेक्स।। प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के भाव तय न किये जाने के कारण किसानों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब भारतीय किसान यूनियन गन्ना उत्पादक किसानों को साथ लेकर आंदोलन की रुप रेखा तैयार कर रही है।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार जान बूझकर किसानों को परेशान कर रही है। एक महीने से गन्ने के रेट को लेकर किसान शांतिप्रिय तरीके से ज्ञापन दे रहे हैं।
लेकिन सरकार ने गन्ने के रेट को लेकर कोई कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को जान बूझकर आंदोलन करने के लिए विवश कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान 25 दिसंबर को प्रदेशभर की शुगर मिलों के सामने एक घंटे का रोड जाम कर रोष प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर जयपाल चमरोडी, स.रविंदरपाल सिंह, अशोक डांगी, बजिंद्र राणा गोलनी, साहिल सेतिया नंबरदार, करण चानना, दलवीर कैल, महेंद्र चमरोडी, धर्मवीर अमलोहा, उदय सिंह कुंजल, मदनलाल काजंनू, गुरदयाल कांबोज जुब्बल, राजेश रतनगढ माजरा इत्यादि मौजूद रहे।
और ये
भी पढ़ें.