Accident
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव नागल के समीप एक बाइक चालक युवक को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में जब युवक को रादौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।
कार चालक मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में बसंतपुरा निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा 17 वर्षीय लवकेश गांव नागल किसी काम से गया हुआ था। शाम करीब 5 बजे वह व उसका लड़का लवकेश अपनी बाइक पर घर की ओर चल दिए। जैसे ही वह दोहली मार्ग पर पहुंचे तो नागल बस अड्डे की ओर से एक कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता हुआ आया और उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से उसका बेटा लवकेश सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को इकट्ठा होता देख कार चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने घायल अवस्था में लवकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी
पढ़ें..