𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: कालेज पढने गई युवती वापिस घर नहीं लौटी
city life haryanaDecember 14, 2022
0
College Girl Missing
रादौर, डिजिटल डेक्स।। जठलाना क्षेत्र के एक गांव से कालेज गई युवती वापिस नहीं लौटी। परिजनों न तलाश की लेकिन सुराग न लगने पर सूचना पुलिस को दी। पुलिस शिकायत में पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी सुबह करीब 7 बजे घर से गधौला कालेज के लिए निकली थी।
लेकिन वह न तो गधौला पहुंची न ही वापिस घर लौटी। उन्होंने हर जगह उसकी छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।