‘हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा’
रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधायक डा. बीएल सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए फिरोजपुर झिरका के लिए रवाना हुए। कार्यकर्ताओं ने रवानगी से पूर्व राहुल गांधी व कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए और कार्यकर्ताओं की एकजुटता का परिचय दिया।
विधायक बीएल सैनी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा को पूरे देश में भारी समर्थन मिल रहा है। हर जगह लाखों की संख्या में लोग उनकी इस भारत जोड़ा यात्रा में शामिल हो रहे है। जिससे यह यात्रा एक विशाल रैली का रूप धारण कर रही है।
यात्रा के साथ जुड़ रही भीड़ से भाजपा केक हौंसले पस्त हो चुके है। जिस कारण आए दिन इस यात्रा को रोकने का निरर्थक प्रयास किया जा रहा है। यात्रा को मिल रहे अपार समर्थन से साबित हो रहा है कि अब देश की जनता सत्ता में बदलाव चाहती है। प्रदेश में भी इस यात्रा को भारी समर्थन मिलेगा और यात्रा में भारी भीड़ जुटेगी।
इस अवसर पर मास्टर मूलाराम, विशाल सैनी, विरेंद्र चौहान, गुरदयाल पुरी, रमेश राणा लालछप्पर, बलजीत सिंह, जगमाल सिंह हड़तान, रणधीर अलीपुरा, परमजीत धीमान, हरपाल सिंह, बलजिंद्र फर्कपुर, हार्दिक, गुरमीत सिंह, सचिन मसीह, गुलजार भागुमाजरा, छवि दत्ता, पंकज दत्ता, शिवदास बकाना, नारायण दत्त, अंकुश, हरजीत सिंह ,अर्जुन गुर्जर, राजकुमार औरंगाबाद, मनोज, विजय, सतीश, विकास, पूर्णचंद्र, कर्म सिंह, संजू धौलरा, काका वाल्मीकि, मनदीप सिंह, अवतार सिंह, दयानंद, आलोक इत्यादि मौजूद रहे।
और ये
भी पढ़ें.