बीजेपी गठबंधन पर कहा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं कर पाए अभी तक पूरा : दुष्यंत चौटाला
भूपेंद्र हुड्डा पर किया कटाक्ष कहा 10 साल तक नींद में रहे सोए : दुष्यंत चौटाला
रोहतक | NEWS - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई 53 से ज्यादा लोगों की मौत की घटना की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जहां पाबंदी होती है वहां इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं । गुजरात में भी शराबबंदी सफल नहीं हो पाई है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हरियाणा कांग्रेस द्वारा शामिल किए 10 संकल्पों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा 10 साल तक नींद में सोए रहे तब संकल्प पूरे नहीं कर पाए अब क्या करेंगे। राहुल गांधी अखंड भारत को जोड़ने की बात करते हैं जो चिंतनीय है राहुल गांधी को अगर जोड़ना है तो कांग्रेस को जोड़ना चाहिए। संसद में हिसार में एयरपोर्ट ना बनाने की बात पर दुष्यंत चौटाला बचाव करते नजर आए उन्होंने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा और वह भी अंतरराष्ट्रीय मांग पर । दुष्यंत चौटाला आज हल्का गढ़ी संपला किलोई के गांव रुड़की में एशियन गेम में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी के सम्मान समारोह में पहुंचे थे सम्मान मिलने के बाद महिला खिलाड़ी ने भी दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गढ़ी संपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव रुड़की में एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी बॉक्सर प्रवीणा हुड्डा के सम्मान समारोह में पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना की जांच होनी चाहिए और नीतीश कुमार सक्षम है जो जांच के बाद लोगों को सजा दे, जहां पाबंदियां होती हैं वहां अक्सर इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं । उन्होंने गुजरात में शराबबंदी पर भी सवाल उठाया और कहा कि गुजरात में शराबबंदी सफल नहीं हो पाई है। उनके यहां भी शराब पीने से लोगों की मौत हुई थी जिसमें उन्होंने तुरंत जांच कर दोषियों को सजा दी है ।उन्होंने कहा की उप मुख्यमंत्री होते हुए उन्होंने विकास के बहुत सारे कार्य करवाए हैं हां यह बात जरूर है की कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जो बातें थी वह अभी तक पूरी नहीं हो पाई लेकिन कई ऐसे एजेंडे भी थे जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में नहीं थे और वह पूरे हुए हैं । उन्होंने कई नए कानूनों को विधानसभा के जरिए अमलीजामा पहनाया है। और प्रदेश में करोना कॉल जैसी विपत्ति को देखते हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाया है ।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा प्रवेश पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस यात्रा के साथ जो संकल्प जोड़े हैं वह सोचने वाली बात है। भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल तक वह नींद में सोए रहे और अब उन्हें संकल्प याद आ रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पलटवार करते हुए कहा की एक चिंतनीय विषय है कि राहुल गांधी अखंड भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं अगर राहुल गांधी को जोड़ना ही है तो पहले वह कांग्रेस को जोड़ें। संसद में हिसार में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मना करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिसार में अंतरराष्ट्रीय मांग के आधार पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जरूर बनेगा, हवाई पट्टी का 99% काम पूरा हो चुका है और यह काम मार्च तक पूरा हो जाएगा ।
दुष्यंत चौटाला ने गांव में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए खेल ग्राउंड में एक मल्टीपल हाल बनाने की घोषणा की और स्टेडियम के रखरखाव और चारदीवारी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने रुड़की गांव में जननायक देवीलाल के नाम पर एक खेल एकेडमी बनाने की आधारशिला भी रखी । एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी रुड़की गांव की खिलाड़ी प्रवीणा हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला के उनके सम्मान समारोह में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जो भी मांग आज खेल और खिलाड़ियों से संबंधित उप मुख्यमंत्री के सामने रखी हैं वह अवश्य ही पूरी हो जाएंगी।