जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा ने किया कई गावों का दौरा
यमुनानगर | NEWS - यमुनानदी के साथ लगते गांव कलेसर, सोम नदी के साथ लगते गांव मलिकपुर, बोली नदी के साथ लगते गांव मानकपुर, नगली व चबुतरो, पत्थराला नदी के साथ गांव मुकारमपुर, प्लासी खोल के साथ लगते गांव शहजादवाला, चिक्कल खोल के साथ लगते गांव मेघुवाला, खिल्लावाली घोल के साथ लगते गांव बागपत की बरसाती नदियों से उपजाऊ भूमि के कटाव व गांव की आबादी को बाढ़ से बचाने के लिए उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने गांवों एवं स्थानों का दौरा किया तथा पानी के तेज बहाव से होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए निर्धारित स्थानों का चयन किया।
इन स्थानों पर पत्थरों के स्टैड बनाने के लिए सिंचाई विभाग व दूसरे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार व सुमित कुमार, एसडीओ विनोद कुमार व सुशील ढुल तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।