Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - गांव की आबादी को बाढ़ से बचाने के लिए जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा ने किया कई गावों का दौरा

जिला उपायुक्त राहुल हुड्डा ने किया कई गावों का दौरा


यमुनानगर | NEWS -  यमुनानदी के साथ लगते गांव कलेसर,  सोम नदी के साथ लगते गांव मलिकपुर, बोली नदी के साथ लगते गांव मानकपुर, नगली व चबुतरो, पत्थराला नदी के साथ गांव मुकारमपुर, प्लासी खोल के साथ लगते गांव शहजादवाला, चिक्कल  खोल के साथ लगते गांव मेघुवाला, खिल्लावाली घोल के साथ लगते गांव बागपत की बरसाती नदियों से उपजाऊ भूमि के कटाव व गांव की आबादी को बाढ़ से बचाने के लिए उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने गांवों एवं स्थानों का दौरा किया तथा पानी के तेज बहाव से होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए निर्धारित स्थानों का चयन किया।

इन स्थानों पर पत्थरों के स्टैड बनाने के लिए सिंचाई विभाग व दूसरे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विनोद कुमार व सुमित कुमार, एसडीओ विनोद कुमार व सुशील ढुल तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने इस अवसर पर सिंचाई विभाग द्वारा पहले से बनाए गए पत्थरों के स्टैडों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसानों की उपजाऊ जमीन का कटाव रोकने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार उक्त नदियों के किनारें पत्थरों के तटबंध व स्टैनिंग वॉलस बनाई जाएगी जिन्हें बनाने के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक में उक्त कार्यो को करवाने के लिए योजना रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन के लिए लोगों की जानमाल की सुरक्षा करना पहले पायदान पर है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर बाढ़ बचाव कार्यों में और अधिक रूचि लेने के लिए भी निर्देश दिए। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads