Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए सक्रिय जिम्मेदारी निभाएं पंचायत प्रतिनिधि- देवेंद्र सिंह

नवनिर्वाचित जिला परिषद्, पंचायत समिति तथा सरपंचो के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित 

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत 

विकास एवं पंचायत मंत्री ने 10 सूत्रीय कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए उन पर काम करन के लिए किया प्रेरित 

एम एल एन कालेज के सभागार में आयोजित किया संवाद कार्यक्रम 




यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीरवार को स्थानीय नैशनल मुकुंद लाल कालेज  में नवनिर्वाचित जिला परिषद्, पंचायत समिति तथा सरपंचो के जिला स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उनसे सीधा संवाद किया। इससे पहले मंत्री व अन्य अथितियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को सरकार की 10 सूत्रीय कार्यक्रम पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने गांवों में निष्पक्षता के साथ काम करवाने की भी अपील पंचायत प्रतिनिधियों से की। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया।



सम्मेलन में संबोधित करते हुए देवेंद्र सिंह बबली ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि सरकार द्वारा गांव की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 10 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है जिनमें ग्राम सचिवालयों के आधुनिकीकरण, गांवों में कम्युनिटी सेटरों का निर्माण, भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए 2 लाख से उपर के विकास कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग, गंदे पानी की निकासी के लिए प्रबंधन, पौधारोपण करके गांव हरा-भरा करना, गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कार्ययोजना, ठोस कूड़ा- कचरा प्रबंधन, ई-लाइब्रेरी, आधुनिक इंडोर जिम तथा महिला संस्कृति केन्द्र आदि शामिल है। उन्होंने कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें गांव में निष्पक्षता व भाईचारे के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।


अपने संबोधन में देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि ग्रामीण विकास पर फोकस रखते हुए पंचायती राज संस्थान के जन प्रतिनिधि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा जन प्रतिनिधि ग्रामीणों की सांझेदारी के साथ प्राथमिकता के आधार पर गांव में विकास संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजें । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायतों से मिलने वाले प्रस्तावों को बिना किसी देरी के आगे बढ़ाने का काम करें। सम्मेलन में विकास एवं पंचायत मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करते हुए विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में भी शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि भी गांव की सरकार के रूप में विकास कार्य पूरी निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी से करवाएं। मंत्री ने कहा कि जन प्रतिनिधि विकास का ब्लु प्रिंट बना कर दे ताकि गांव में सचिवालय, व्यायामशाला, महिलाओं के लिए संस्कृति संस्थान खोले जाएगे।



आमजन की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए जनसेवा को समर्पित होकर गांव में करवाएं विकास - पंचायत मंत्री 


विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास की जिस सोच के साथ आप जन प्रतिनिधि बने हैं उस पर खरा उतरते हुए जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करने में आगे बढ़ें, सरकार आपका पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गांवों का विकास नेक व साफ नियत से करवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सोच है कि मूलभूत सुविधाएं घर-घर तक पहुंचे ऐसे में बतौर पंचायत प्रतिनिधियों के रूप में आप सभी को अपना दायित्व निभाते हुए आगे बढऩा है।


अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए एकजुटता से करें कार्य - विकास एवं पंचायत मंत्री

विकास एवं पंचायत मंत्री बबली ने पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने का काम करें और स्वच्छता की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाते हुए श्रमदान अवश्य करें और गांव को स्वच्छ बनाकर सुखद वातावरण की परिकल्पना को साकार करें। उन्होंने कहा कि गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए एक टीम वर्क के साथ गांवों का सर्वांगीण विकास करवाएं। इसके लिए जनप्रतिनिधि सप्ताह में कम से कम 2 घंटे का समय गांव की स्वच्छता के लिए अवश्य निकाले। इस योजना मेऔर सभी लोगो को जोडें। इससे बडा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाते हुए स्वच्छ भारत मिशन में पंचायतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़े को उठाने के लिए सरकार कदम उठा रही है। ठोस कुडा प्रबंधन के लिए भी सरकार फैसला ले रही है। पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रत्येक गांव में स्टेडियम, ग्राम सचिवालय में टेक्नोलॉजी की सुविधा से जोड़ेंगे जिससे सरपंच हाईटेक होंगे और गांव में बैठकर चंडीगढ़ के अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे।


सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प - बबली

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांवों में लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि आमजन को ग्रामीण अंचल में भी शहर की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांव में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले, जनता के पैसे का सदुपयोग पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्यों पर खर्च किया जाए। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से गांव में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने, जल संरक्षण पर ध्यान देने की अपील की।

विकास कार्यों में गुणवत्ता पर रहेगा विशेष फोकस - देवेंद्र सिंह

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सभी गांवों में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। वहीं पर महिलाओं के लिए बैठने के लिए व्यवस्था होगी। जिन गांवों में पुराने पंचायती भवन या समाज द्वारा बनाई गई कोई इमारत है तो उसका सौंदर्यीकरण करके मैरिज पैलेस की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में फिरनियों को पक्का किया जाएगा। इसके साथ सोलर लाइट लगवाने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष फोकस रहेगा। इसके लिए सभी गांव में एक निगरानी कमेटी बनाई जाएगी। ई टेंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जनता ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर खरा उतरे तथा संविधान के अनुसार विकास कार्य करवाएं।  मंत्री ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को 3 दिन का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि सभी प्रतिनिधियो को उनके द्वारा करवाए जाने काम कि जानकारी हो सके


इस मौके पर उपायुक्त राहुल हुड्डा ने अपने विचार रखते हुए विकास एवं पंचायत मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायते पढ़ी-लिखी हैं जिससे वहां के स्थानीय लोगों को फायदा होगा और गांव में विकास कार्य बेहतर ढंग से क्रियान्वित हो सकेंगे। उन्होंने आश्वास्त किया कि जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन एक मजबूत टीम के रूप में कार्य करते हुए भविष्य में बेहतर परिणाम लाएंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads