सरंपचों ने सरकार की कंडीशन का किया विरोध
हिसार | NEWS - हिसार में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। पंचायत मंत्री के बोलने से पहले ही सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्यों व जिला पार्षदों ने ई ट्रेडिंग का विरोध शुरू कर दिया। मंत्री नव नियुक्त सदस्यों के साथ जन संवाद करने आए थे । इस बीच सरपंचों ने सरकार की ई-टेंडरिंग की कंडीशन का विरोध कर दिया। सरपंच कार्यक्रम का विरोध करके बाहर आ गए। सरपंचों के विरोध को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई। मंच से लेकर पूरे ऑडिटोरियम में पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए।