50 छात्र सवार थे और सभी छात्र हिसार के हांसी के एक स्कूल की बताए जा रहे हैं.
डिजिटल डेक्स।। मोरनी टिक्करताल रोड़ पर एडवेंचर कैंप में छात्रों को लेकर जा रही बस खाई में गिरने से बाल बाल बच गई। बस में उस समय 50 छात्र सवार थे और सभी छात्र हिसार के हांसी के एक स्कूल की बताए जा रहे हैं।
छात्रों की बस फंसने की सूचना मिलने पर एडवेंचर कैंप के मॉनिटरिंग टीम के संजीव कुमार और रमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस प्रभारी मोरनी प्रवीन मलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थिति को संभालने में सहयोग किया। काफी मशक्कत के बाद बस को निकाल कर टिक्कर ताल की ओर रवाना किया गया।
और ये
भी पढ़ें.