यमुनानगर में कोहरे का कोहराम
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। कोहरे का कोहराम: सुबह घर से निकलना हो या फिर शाम ढलने के बाद घर लौटना हो, इन दिनो सडक पर चलते हुए सबकी रूह कांप रही है, वजह है घना कोहरा जिसके आगे गाडियों की हैड-लाइट्स क्या सूरज की रोशनी भी बेअसर साबित हो रही है, कोहरे का कोहराम इतना बडा है। कि जाने-पहचाने रास्तो पर भी या तो भटकने का खतरा है या फिर हादसों का खौफ रहता है। इतना ही नही धुंध ने अपने रास्ते को भी बनाया अनजाना।
खबर हरियाणा के यमुनानगर… रविवार सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिला… घना कोहरा होने के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकराए और टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना पंचकूला - रुड़की नेशनल हाईवे औरंगाबाद बाईपास की है।
जहां पर घने कोहरे की वजह से एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए… ना सिर्फ वाहन क्षतिग्रस्त हुए बल्कि कई लोग इस में घायल हुए। तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि कोहरे की वजह से कितनी तेज से आपस में वाहन टकराए होंगे। कई वाहनों के तो आगे से परखचे ही उड़ गए।
फिलहाल पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को तुरंत सिविल अस्पताल में एंबुलेंस से भिजवाया।
वही, एसएचओ ट्रैफिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाईवे पर 10 से 15 वाहन आपस में भिड़ गए हैं, जिसके बाद उनकी टीम पहुंची और रूट को डायवर्ट किया गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा ने कहा कि लोगों से अपील है कि कोहरे के मौसम में अपने वाहनों के डिपर, फोग लाइट चला कर चले और जो नियम है उनका पालन करें।
ताकि कोहरे में आप का बचाव हो साथ ही दूसरे का भी बचाव हो। ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए भी जा चुके हैं और लगाने का काम किया अभी जा रहा है।