𝐔𝐧𝐢𝐨𝐧 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐌𝐚𝐧𝐬𝐮𝐤𝐡 𝐌𝐚𝐧𝐝𝐚𝐯𝐢𝐲𝐚 𝐲'𝐝𝐚𝐲 𝐰𝐫𝐨𝐭𝐞 𝐭𝐨 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐌𝐏 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢 & 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐂𝐌 𝐀𝐬𝐡𝐨𝐤 𝐆𝐞𝐡𝐥𝐨𝐭. 𝐋𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐬 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐠𝐮𝐢𝐝𝐞𝐥𝐢𝐧𝐞𝐬 𝐛𝐞 𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭𝐥𝐲 𝐟𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰𝐞𝐝 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭 𝐉𝐨𝐝𝐨 𝐘𝐚𝐭𝐫𝐚 & 𝐮𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐦𝐚𝐬𝐤𝐬-𝐬𝐚𝐧𝐢𝐭𝐢𝐬𝐞𝐫 𝐛𝐞 𝐢𝐦𝐩𝐥𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐞𝐝; 𝐦𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐯𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐢𝐜𝐢𝐩𝐚𝐭𝐞.
डिजिटल डेक्स।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कोविड को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
केंद्रीय मंत्री ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए। साथ ही कहा है कि इसमें केवल टीकाकरण वाले लोग ही भाग लें।
चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। चीन के हालातों को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 'भारत जोड़ो यात्रा' को स्थगित करने की अपील की है।
𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫
𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 & 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲 𝐖𝐞𝐥𝐟𝐚𝐫𝐞
𝐚𝐧𝐝 𝐂𝐡𝐞𝐦𝐢𝐜𝐚𝐥𝐬 & 𝐅𝐞𝐫𝐭𝐢𝐥𝐢𝐳𝐞𝐫𝐬 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
दिनांक: 20 दिसम्बर, 2022
मैं आपके स्वस्थ एवं सकुशल होने की मंगलकामना करता हूँ। कृपया इस पत्र के साथ सलंग्न राजस्थान राज्य के माननीय संसद सदस्य, श्री पी.पी. चौधरी, श्री निहाल चंद एवं श्री देवजी पटेल द्वारा लिखे गए दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 के पत्र का संदर्भ लें, जिसमें माननीय संसद सदस्यों ने राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा से फैल रही कोविड महामारी के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है और कोविड से राजस्थान और देश को बचाने के संदर्भ में निम्नलिखित दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुरोध किया है
(1). राजस्थान में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन
हो, मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग कराया जाए एवं सिर्फ कोविड के प्रति वैक्सीनेटिड लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा में जुड़ने के पूर्व एवं पश्चात यात्रियों को आइसोलेट किया जाए।
(2). अगर उपरोक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो, तो Public Health Emergency की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एवं कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है।
आपसे प्रार्थना है कि माननीय संसद सदस्यों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए उक्त बिंदुओं पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की अनुशंसा करता हूँ।
धन्यवाद
(डॉ. मनसुख मांडविया)
श्री राहुल गांधी जी.
माननीय संसद सदस्य (लोक सभा) एवं आयोजक 'भारत जोड़ो यात्रा'
12 तुगलक लेन, नई दिल्ली
ये भी पढ़ें.