पोस्टमार्टम से पता चलेगा हत्या है या आत्महत्या.?
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। जंगल में व्यक्ति की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खबर हरियाणा के यमुनानगर गांव इशोपुर के जंगलों में एक फंदे से लटकी हुई लाश मिली यह लाश पिछले 15 दिनों से पेट पर लटकी हुई थी। हालाकि मरने वाला व्यक्ति कौन था यह पहचान पाना भी मुश्किल है।
क्योकि शव का मुंह पूरी तरहा से कंकाल में तबदील हो चुका था। लाश को लेकर लोगो में काफी दहशत भी थी। कि कही किसी ने इसकी हत्या करने के बाद इसे पेड पर ऐसे तो लटका नही दिया। थाना सदर यमुनानगर पुलिस ने जंगल में पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम से पता चलेगा हत्या है या आत्महत्या।
यमुनानगर का गांव इशोपुर के जंगल के बीचो - बीच एक पेड पर पिछले 15 दिनों से गली सडी लाश को लोग देखते हुए आ रहे थे। लेकिन किसी ने भी इस बात की जानकारी पुलिस को नही दी। हालाकि लाश पेड के एक हिस्से में फंसी हुई थी और लाश एक फंदे से भी लटकी हुई थी।
लेकिन यहा रस्सी बांधी हुई थी और लाश के फंसने की जगह दोनो की बीच की दूरी काफी कम थी। शव का मुंह पूरी तरहा से कंकाल में तबदील हो चुका था। लाश को लेकर लोगो में काफी दहशत भी थी। कि कही किसी ने इसकी हत्या करने के बाद इसे पेड पर ऐसे तो लटका नही दिया होगा।
लेकिन आज जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। हालाकि शव तक पहुंचने के लिए पुलिस को काफी परेशानी हुई क्योंकि यहा लाश लटकी हुई थी वहा पर पहुंचने का कोई रास्ता तक नही था।
जैसे - तैसे पुलिस मौके पर तो पहुंची। लेकिन उसके बाद पुलिस को लाश पेड से नीचे उतारने के लिए की काफी परेशानी का सामना करना पडा। हालाकि पुलिस ने मौके पर ही फोरेंसिक टीम को बुला कर मामले की जांच शुरू करवा दी।
लेकिन सवाल उठता है कि अगर किसी ने सुसाइड करना था तो जंगल में और भी कई पेड थे लेकिन यहा तक पहुंचना मुश्किल था। फिल्हाल यह हत्या है या फिर आत्महत्या इसकी पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा जबकि पुलिस ने अब शव को पेड से उतारने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज कर कार्रावाई आरंभ कर दी है।
लेकिन सवाल उठता है कि अगर किसी ने सुसाइड करना था तो जंगल में और भी कई पेड थे लेकिन यहा तक पहुंचना मुश्किल था। फिल्हाल यह हत्या है या फिर आत्महत्या इसकी पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा जबकि पुलिस ने अब शव को पेड से उतारने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज कर कार्रावाई आरंभ कर दी है।
ये भी
पढ़ें.