शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता का परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को लेकर अजब बयान
शादी का कार्ड छपता है तो भी गलतियां हो जाती
यह तो लाखों लोगों के लिए किए गए काम है, इसमें कुछ गलतियां स्वाभाविक है
रोहतक। NEWS - प्रॉपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र में हुई त्रुटियों को लेकर सरकार के नेता या मंत्री कोई खास बात मानने को तैयार नहीं और स्थानीय शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता तो इसे शादी का कार्ड बनवाते वक्त गलतियां हो जाती हैं कह कर सम्बोधित कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस तरह की लाखों आईडिया बनवाने में छोटी मोटी गलती हो सकती है जिन्हें दुरुस्त करवा दिया जाएगा। कमल गुप्ता मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रोहतक पहुंचे थे। वही इस कार्यक्रम में सांसद अरविंद शर्मा ने भी शिरकत की और उन्होंने भी आज कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार के सवाल खड़े कर दिए। सांसद अरविंद शर्मा ने तो मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों पर कहा कि जांच का इंतजार करें। सब कुछ सामने आ जाएगा।
मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 70 लाख परिवार पहचान पत्र बनाए इतने बड़े स्तर पर काम होने में कुछ गलतियां होना तो स्वाभाविक है। एक शादी का कार्ड बनवाने में भी कई बार गलतियां हो जाती हैं। तो ऐसे में यह तो लाखों लोगों के लिए किया गया काम था। वे मानते हैं कि परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी में कुछ खामियां रही होंगी। लेकिन इन्हें दुरुस्त करवा दिया जाएगा और आने वाले समय में इसका बहुत फायदा जनता को मिलने वाला है।