नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भूपेंद्र हुड्डा ने बताया सही , लेकिन लोगों को समस्याएं तो हुई थी
2024 में राहुल गांधी की पीएम पद की उम्मीदवारी के सवाल पर आए बचते नजर
एसवाईएल मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से कल होने वाली मुलाकात को बताया बेमतलब
रोहतक | NEWS - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नोटबंदी पर कल आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सही बताते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय देश का सबसे बड़ा न्यायालय है जो उसने किया है ठीक है लेकिन समस्याएं तो लोगों को हुई थी । 2024 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के सवाल को लेकर भूपेंद्र हुड्डा बचते नजर आए जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को 2024 का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं उनकी क्या प्रतिक्रिया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वोटों के लिए यात्रा नहीं कर रहे हैं वह भारत जोड़ने के लिए यात्रा कर रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों के लिए यात्रा कर रहे हैं। अपनी समस्याओं को लेकर चौटाला गांव के लोग करनाल स्थित सीएम आवास पर पहुंचने पर भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की उस क्षेत्र के कई विधायक होने के बावजूद भी वहां समस्याएं हैं तो यह सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा की हरियाणा के हर जिले में बहुत सारी समस्याएं हैं अकेले चौटाला गांव में ही नहीं है प्रदेश में हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है स्कूलों में मास्टर नहीं है यहां तक की सरकार की कौशल रोजगार योजना भी बेरोजगार युवाओं के साथ एक धोखा है
उन्होंने कहा सरकार युवाओं को अंधेरे में रख रही है ना तो यह कभी पक्के होंगे उल्टा सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में 2 लाख रिक्त पद खाली हैं लेकिन सरकार कह रही है कि 25 हजार पद भरे जाएंगे इस बहाने सरकार बाकी बचे पदों को खत्म कर देगी। यह युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। कल हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की एसवाईएल मामले के समाधान के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से होने वाली मुलाकात को उन्होंने बेमतलब की मुलाकात करार दिया है उन्होंने कहा है कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार सरकार को एस वाई एल का निर्माण करवाना चाहिए, ऐसी मुलाकातों का कोई औचित्य नहीं है । भूपेंद्र हुड्डा आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।