Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬: क्राइम ब्रांच ने भुप्पी राणा गैंग के दो गैंगस्टर किए गिरफ्तार

पंचकूला के श्यामटू में माइनिंग जोन में जबरन दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे दोनों आरोपी.



पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने अवैध माइनिंग मामले में सम्मिलित और माइनिंग ठेकेदार की हत्या करने की फिराक में घूम रहे भुप्पी राणा गैंग और बम्बइया गैंग के 2 गुर्गो को एक अवैध देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 

Bhuppi Rana Gang Ke 2 Gangster Arrest

क्राइम ब्रांच 26 के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। और पूछताछ के दौरान यह अवैध हथियार कहां से लाए थे उस आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


क्राइम ब्रांच 26 के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी भुप्पी राणा गैंग और बम्बइया गैंग से संबंध रखते हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


उन्होंने बताया कि अवैध माइनिंग का काम करते हैं ओर पकड़े गए दोनों आरोपी माइनिंग के ठेकेदार सनी भारद्वाज और प्रदीप गोयल ठेकेदार के लड़के के मर्डर की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों से एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। 

उन्होंने कहा कि कई दिनों से आरोपियों पर मुखबरी बनाई हुई थी दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है और पुलिस रिमांड के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपी अवैध हथियार कहां से लाए थे और किस से लिया था उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा और कई मामलों में पूछताछ की जाएगी।

पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भुप्पी राणा गैंग के दो गैंगस्टर किए गिरफ्तार।

पंचकूला के श्यामटू में माइनिंग जोन में जबरन दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे दोनों आरोपी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरसिमरन उर्फ सिमु निवासी गांव नवीपुर, नारायणगढ़ और गुरचरण उर्फ गुना निवासी पारवाला, रायपुररानी हुई है।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से एक देसी पिस्टल और 4 राउंड बरामद हुए हैं।

पकड़े गए दोनों गैंगस्टरों ने पहले भी भूड़ गांव में माइनिंग जोन में वारदात की थी और माइनिंग वालों पर दबाव बनाते थे।

पंचकूला पुलिस की सेक्टर 26 स्थित क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को आज पंचकूला की जिला अदालत में किया पेश।

अपने दोनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर CM Manohar Lal जगाधरी में फहराएंगे तिरंगा, देखें List  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads