Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐍𝐞𝐰𝐬: चुनाव के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता तैयार- हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐞𝐯𝐞𝐫𝐲 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐰𝐨𝐫𝐤𝐞𝐫 𝐢𝐬 𝐟𝐮𝐥𝐥𝐲 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝟐𝟎𝟐𝟒 𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐮𝐩 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐦𝐢𝐧𝐝 𝐭𝐨 𝐛𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐚𝐜𝐤 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐚𝐬 𝐯𝐢𝐬𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐢𝐬𝐭𝐨𝐫𝐢𝐜 𝐬𝐮𝐩𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐫𝐞𝐜𝐞𝐢𝐯𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢'𝐬 𝐁𝐡𝐚𝐫𝐚𝐭 𝐉𝐨𝐝𝐨 𝐘𝐚𝐭𝐫𝐚 𝐢𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.



हाइलाइट्स

  • भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी कांग्रेस
  • बीजेपी और जेजेपी को पटकनी देने का मन बना चुकी है जनता, कांग्रेस की सरकार बनना तय
  • कुश्ती संघ अध्यक्ष पर मानहानि का केस करने के लिए ले रहा हूं कानूनी सलाह
  • खिलाड़ी देश की शान, उन्हें मिलना चाहिए न्याय
  • गन्ना किसानों की मांग माने सरकार, रेट बढ़ाने में ना करे देरी
  • सरपंचों को मिलना चाहिए -टेंडरिंग के जंजाल से छुटकारा


रोहतक, डिजिटल डेक्स।। 2024 चुनाव के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में मिला ऐतिहासिक समर्थन जनता के मूड को बताता है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने रोहतक में कई सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की।

People have made up their mind to defeat BJP-JJP, Congress will form next government

पत्रकारों से बातचीत में चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि जनता बीजेपी और जेजेपी को पटकनी देने के लिए कमर कस चुकी है। आज जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी। निश्चित तौर पर कांग्रेस को जनता का समर्थन मिलेगा।


हुड्डा ने ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सरकार को चुने हुए प्रतिनिधियों पर भरोसा कर उन्हें गांव के विकास कार्य करवाने का मौका देना चाहिए। सरकार अड़ियल रवैया छोड़कर सरपंचों को ई टेंडरिंग के जंजाल से छुटकारा दे।

Hooda also stated that he stood with the sarpanches opposing e-tendering. He said the government should trust the elected representatives and give them a chance to get the development work done in the village. “The government should leave the obstinate attitude and rid the sarpanches from the web of e-tendering,” he said. 

हुड्डा ने पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने बेवजह उनका और दीपेंद्र का नाम पूरे मामले में घसीटने की कोशिश की। 

वह इस बारे में वकीलों से सलाह मशवरा कर रहे हैं ताकि कुश्ती संघ अध्यक्ष पर मानहानि का मुकदमा किया जा सके। हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। इसी तरह हरियाणा के खेल मंत्री पर लगे आरोपों की भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि खेल मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।


गन्ना किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि सरकार को उनकी मांग माननी चाहिए। किसान ₹𝟒𝟓𝟎 प्रति क्विंटल रेट की मांग कर रहे हैं। सरकार को कम से कम हरियाणा के किसानों को पंजाब के समान रेट तो देना ही चाहिए। 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान गन्ने के रेट में 𝟏𝟔𝟓% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी जबकि भाजपा कार्यकाल के दौरान सिर्फ 𝟏𝟕% बढ़ोतरी हुई। गन्ने का रेट बढ़ाने के मामले में बीजेपी और जेजेपी कांग्रेस के सामने कहीं नहीं ठहरती।

Supporting the demands of the sugarcane farmers, once again the former Chief Minister reiterated that the government should accept their demand. “The farmers are demanding a rate of ₹450 per quintal. The government should at least give the farmers of Haryana the same rate as that of Punjab,” he said and added that during the Congress government, there was a record increase of 165% in the rate of sugarcane, while during the BJP regime it was increased by only 17%. BJP and JJP stand nowhere in front of Congress in the matter of increasing the rate of sugarcane. 


कांग्रेस के हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के बारे में बताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 25 तारीख को पार्टी की बैठक होने जा रही है। हरियाणा कांग्रेस इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भारत जोड़ो यात्रा की तरह इस कार्यक्रम को भी हरियाणा में ऐतिहासिक समर्थन हासिल होगा।

Explaining about the Hath Se Jodo Hath program of the Congress, the Leader of the Opposition said that the party meeting is going to be held on the January 25th. “Haryana Congress will leave no stone unturned to make this program a success. Like Bharat Jodo Yatra, this program will also get historical support in Haryana,” he stated. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads