23 जनवरी को जन्म उत्सव में शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु, प्रबंधक कमेटी ने उत्सव की तैयारियां की पूरी !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। सतगुरु श्री बावा लाल दयाल जी महाराज का जन्म दिवस वार्षिक दूज के रूप में 23 जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Birth Anniversary of Satguru Bawa Lal Dayal Ji
यह जानकारी पत्रकारों को देते हुए श्री लाल द्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बावा लाल जी का जन्म उत्सव मनाने को लेकर मंदिर को खूब सजाया संवारा जा रहा है।उन्होंने बताया कि जन्म उत्सव को मनाने को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को सुबह हवन यज्ञ होगा और उसके बाद लाल संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें कई प्रसिद्ध भजनीक एवं संकीर्तन मंडलियों के सदस्य अपने भजनों के माध्यम से बावा लाल जी का गुणगान करेंगे। हवन में श्रीमती सुनीता राणा एवं रणधीर सिंह राणा मुख्य यजमान होंगे। दोपहर 12: 30 बजे ब्रह्मभोज होगा और 2 बजे लंगर आरंभ किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 71 हजार युवाओं को आज मिली नौकरी की सौगात
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को 1008 महंत श्री द्वारका दास जी महाराज ब्रह्मलीन तेरी गद्दी नशीन जी का जन्म उत्सव एवं बसंत पंचमी त्यौहार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सुबह आयोजित हवन यज्ञ में श्रीमती मीनाक्षी एवं अनिल मुख्य यजमान होंगे।
पंडित गोपाल राज व अन्य विद्वान मंत्रोच्चारण के बाद पूर्णाहुति डलवाएगे। इसके बाद बसंत उत्सव होगा जिसमें भजनीक एवं संकीर्तन मंडलियों के सदस्य अपने भजनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। बाद में भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु गुरु का लंगर ग्रहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि मंदिर में दो वातानुकूल हाल बनाए जा रहे हैं जिनका निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है ।इसके साथ ही जल्द ही हवन कुंड व मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य आरंभ करवाया जाएगा।
इस मौके पर रमेश मेहता, दविंदर मेहता, नरेंद्र ओबरॉय, सुरेंद्र लूथरा, पंडित गोपाल राज, देवेंद्र मल्होत्रा, प्रदीप चड्ढा, बॉबी, अजय वर्मा एवं राघव मल्होत्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।